यह पोस्ट हाल ही में अपडेट की गयी है : December 26th, 2020
आज बात करते हैं की Gutkha, Tambaku, Cigarette, Sharab kaise chhode? हमारे देश में शराब, गुटखा, पान मसाला, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट खाना तो आम बात हो गई है, छोटे से लेकर बड़े, बूढ़े सब नशा करते है क्या आपको पता है ये आपके लिए कितना हानिकारक है और आपकी जान ले सकते है।
कुछ लोग तो गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, जर्दा, पान मसाला, शराब के इतने आदि हो जाते है की जब उनको ये सब ना मिले तो बेचैनी हो जाती है। लोगो का नशा करने का मुख्य कारण बोरियत, समस्याओँ को कम करने के करने के लिए या फिर शोक के लिए करते है।
इनको जब ये सब ना मिले तो इनसे काम तक नहीं हो पाता कुछ लोग कहते है की गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट, शराब का सेवन ना करें तो उनको सुबह बाथरूम भी नहीं लगता है। तो ये बात सही है की ये नशा आपके उपर हावी हो गया है।
जब तक नशा ना करो तो आपका शरीर काम नहीं कर पाता है ये कितनी हानिकारक है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की सरकार ने नशिले उत्पाद पर स्वास्थय संबंधी चेतावनी दी है।
आप सिगरेट, शराब, गुटखा पे साफ-साफ लिखा हुआ “chewing of tobacco is injurious to health” या शराब की bottle पे “alcohol drinking is injurious to health” देख सकते है फिर भी हम इतने लतखोर बन चुके है की साफ-साफ इनपे लिखा हुआ की इससे cancer हो सकता है, फिर भी हम ignore कर देते है और खाते रहते है हम इन सभी नशीले पदार्थो का इस्तेमाल करके बहुत खतरनाक बिमारिओ को बुलवा देते है, यहाँ तक की शराब पिने वाले लोगो के तो घर के घर उजड़ जाते है।
Ye bhi padhe: Khush kaise rahe : How to be happy?
Health problem – स्वास्थय समन्धी समस्याएं
![]() |
Image source: Pixabay |
शराब (Alcohol):- शराब पिने से liver और other body organs खराब हो जाएंगे जिससे इंसान की मृत्यु होनी संभव है।
![]() |
Image source: Pixabay |
गुटखा, तंबाकू, पान मसाला (Gutkha, Tobacco, Pan masala ) :- इन सबमे nicotine होता है ये सब आपकी health पे बहुत बुरा असर डालते है ये सब खाने से आपके मुंह के muscle सिकुड़ जायेंगे। आपकी हेल्थ गिर जाएगी।
गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट, बीड़ी, शराब कैसे छोड़े – Tips to leave Gutkha, tobacco , Cigarette, Bidi, Alcohol
- नशे को एक साथ छोड़ पाना मुश्किल है इसलिए जो भी नशा आप करते है उसको थोड़ा कम कर दे, अगर आप गुटखा, तम्बाकू चबाते है तो एक साथ इसको बंद नहीं कर सकते पर इसकी मात्रा कम कर दे जैसे की आप दिन में 10 बार गुटखा खाते है तो कोशिश करे की अगले सप्ताह इसकी मात्रा प्रतेक दिन 5-7 बार हो जाये, मात्रा कम करने के दौरान अगर थोड़ा मुस्किल लगे तो उस वक़्त सूखे आंवला, इमली, लॉन्ग, सोंफ चबाए इस तरह से कुछ वक़्त में आप इसे खाना कम कर देंगे।
- अचानक से इसे पूरी तरह से छोड़ने पर हमारा digestive system खराब हो सकता है और मुंह के muscle सख्त भी हो सकते है जिससे खाना चबाना मुश्किल हो जाएगा।
- जब आपको गुटखा खाने की इच्छा हो तो इस इच्छा को कुछ देर तक मार दे और ध्यान दूसरी चीजों में लगाए या अपने आप को किसी काम में busy कर ले खाली वक़्त है तो TV, radio, music सुने इससे आप में इच्छा control करने की शक्ति आ जाएगी जब ऐसा लगे अब नहीं रहा जायेगा फिर आप जब गुटखा खाएंगे तो इसका आधा ही खा पाएंगे और आपकी गुटखा खाने की मात्रा धीरे-धीरे कम होती चली जाएगी।
- 3. नशा छोड़ने के दोरान ऐसे brand का इस्तेमाल करें जिसमे कम nicotine हो।
- 4. आपके घर में अदरक तो आसानी से मिल ही जाएगी, अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसमे निम्बू का रस और काला नमक डालके धुप में सुखा ले और हमेशा अपने साथ रखे, जब भी आपका गुटखा खाने का मन करे तो इन सूखे टुकड़ो को चूसते रहे।
- 5. हमेशा नशा करते रहने से आपका digestive system week हो जाता है और जब आप इनको छोड़ने की कोशीश करेंगे तो digestive system अच्छे से function करना बंद कर देगा है इसलिए हमेशा अपने खाने में ज्यादा fiber जैसे सब्जियां खाये और हमेशा juice पिए जो आपके digestive को मजबूत बनाएगा।
- 6. धर्म के अनुसार नशा करना Islam और other religion में हराम माना गया है अगर आप धार्मिक है तो सोचो की ये सब करके आप कितना बड़ा गुनाह कर रहे है इससे आपका अल्लाह/भगवान आपसे खुश नहीं क्यों ना इसे छोड़ दिया जाये।
- अगर आप बुरे दोस्तों की संगति में है जो नशे का सेवन करते है ना इसे खुद छोड़ना चाहते है और ना ही आपको छोड़ने देते है तो प्लीज ऐसे दोस्तों से दुरी बनाने में ही फायदा है। जो लोग आपका भला नहीं सोचते है वो आपके कभी दोस्त नहीं हो सकते है।
- आजकल सरकार द्वारा नशा मुक्ति केंद्र चलाये जाते है जिनकी मदद से भी आप इस नशे की आदत को छोड़ सकते है।
- आप इन tips को follow करके देखे आप ये gutkha, tobacco, alcohol cigarette छोड़ देंगे। बस आपको अपने will power को मजबूत बनाना है। अगर इसके दौरान health संबंधी परेशानी आये तो Doctor से consult जरूर करें ।ये भी आपके लिए बहुत अच्छी पोस्ट है :
- Vajan kaise badhaye : How to gain body weight?
- Nimbu (lemon) ke 18 gunkari fayde hindi me
- English kaise sikhe hindi me : How to learn english fluently?
Hi good information tha
Thanks I will try to leave this bad habits
Thanks
De addiction harbal capsule is awesome product to get you out of all addiction habits. I was an alcohol addict but today I am not in such addiction. This is all because of this amazing product.
bhut achhi recipe btai aapne